ग्रामीणों ने सीओ से शिकायत की
ग्रामीणों ने सीओ से शिकायत की विष्णुगढ़़ हेठली बोदरा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर अंचल अधिकारी रंजीत लोहरा ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार जीवाधन यादव के दुकान में जाकर कार्डधारियों से उनकी शिकायत सुनी़ ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि अनाज हमलोगों को कम दिया जा रहा है़ इसी शिकायत के आलोक में जांच […]
ग्रामीणों ने सीओ से शिकायत की विष्णुगढ़़ हेठली बोदरा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर अंचल अधिकारी रंजीत लोहरा ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार जीवाधन यादव के दुकान में जाकर कार्डधारियों से उनकी शिकायत सुनी़ ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि अनाज हमलोगों को कम दिया जा रहा है़ इसी शिकायत के आलोक में जांच की गई़ सीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जायेगा़ इधर जनवितरण प्रणाली दुकानदार जीवाधन यादव ने लगाये गये आरोप को निराधार बताया है़ ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.