विकास के लिए रूबी ने मांगा वोट

कटकमसांडी : कटकमसांडी पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार रूबी खातून ने पेलावल, रोमी, पबरा, खुटरा, गदोखर, कंचनपुर,लुपुंग,कंडसार में जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि हर जाति, धर्म की प्रतिष्ठा,मान-सम्मान की रक्षा की जायेगी. महिलाओं को सशक्त बनाया जायेगा. जनता के सुख-दुख को अपना समझ कर हमेशा उनकी मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:35 AM
कटकमसांडी : कटकमसांडी पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार रूबी खातून ने पेलावल, रोमी, पबरा, खुटरा, गदोखर, कंचनपुर,लुपुंग,कंडसार में जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांगा.
उन्होंने कहा कि हर जाति, धर्म की प्रतिष्ठा,मान-सम्मान की रक्षा की जायेगी. महिलाओं को सशक्त बनाया जायेगा. जनता के सुख-दुख को अपना समझ कर हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहूंगी. क्षेत्र को प्रगतिशील एवं खुशहाल बनाने का हर संभव प्रयास करूंगी.
जरूरतमंदों को इंदिरा आवास,जिनका नाम बीपीएल, एपीएल में शामिल नहीं है उनका नाम जोड़ने का काम करूंगी. मैं आपका आशीर्वाद चाहती हूं. इस क्षेत्र का विकास होगा. मिस्बाहुल इस्लाम ने कहा कि सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा. हाफिज अब्दुल रज्जाक ने कहा कि हर वर्ग का समर्थन हमारे साथ है.
मौके पर अब्दुल हलीम, मो अबुलेस, नईम राही, मो शाहिद, मौलाना इफ्तेखार, मो नौशाद, मो उमर, मो मिसदाग, मो साबीर, मो साजिद, मो इसरायल, मो तबारक, मो असलम सदर, मो सुलतान, मो महबूब, मो मिनहाज,इदरीश मियां, मो बारीक, मो तबरेज, मो एसानुल, मो लतीफ, मो हासिफ, मो आलम,अब्दुल रज्जाक के अलावा काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version