बीएलओ कार्य से मुक्त किये जाने पर हर्ष जताया

बीएलओ कार्य से मुक्त किये जाने पर हर्ष जतायाकोडरमा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष गोर्वधन यादव व महासचिव सुदीप सहाय ने बताया कि निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह एसडीओ कोडरमा के आदेशानुसार सरकारी शिक्षक/ पारा शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर दिया गया है. इनके स्थान पर आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:12 PM

बीएलओ कार्य से मुक्त किये जाने पर हर्ष जतायाकोडरमा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष गोर्वधन यादव व महासचिव सुदीप सहाय ने बताया कि निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह एसडीओ कोडरमा के आदेशानुसार सरकारी शिक्षक/ पारा शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर दिया गया है. इनके स्थान पर आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी व जनसेवक बीएलो के रूप में काम करेंगे. उल्लेखनीय है संघ की राज्य इकाई इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थी और संघ की पहल पर ही ऐसा संभव हो पाया है़ संघ ने इसके लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन को बधाई दी. हर्ष जतानेवालों में उदय सिंह, अश्विनी तिवारी, दिलीप वर्णवाल, केदार भारती, विनोद सिन्हा, एकरामुल हक, सरयु महथा, गांधी प्रसाद, उपेंद्र वर्मा, शिवशंकर रजक, रविकांत रवि, उमेश सिन्हा, मनोज चौरसिया, विरेश कुमार आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version