17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्तैदी से काम करें : के विजय कुमार

पदमा : पदमा जैप परिसर में जंगलवार प्रशिक्षण पा रहे जवानों से राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य रखें. कर्तव्य को अंजाम देना जंगलवार प्रशिक्षण का मुख्य हिस्सा है. जवानों को मनोबल बनाये रखने को कहा. पदमा प्रशिक्षण केंद्र में बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण पा […]

पदमा : पदमा जैप परिसर में जंगलवार प्रशिक्षण पा रहे जवानों से राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य रखें. कर्तव्य को अंजाम देना जंगलवार प्रशिक्षण का मुख्य हिस्सा है.

जवानों को मनोबल बनाये रखने को कहा. पदमा प्रशिक्षण केंद्र में बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण पा रहे जवानों को घुसपैठ को रोकने एवं युद्ध कौशल की जानकारी भी दी. सलाहकार ने जवानों को बॉडी मैनेजमेंट, साउंड मैनेजमेंट एवं हैबिट मैनेजमेंट के बारे में बताया. जो जंगलवार प्रशिक्षण का एक हिस्सा है. पदमा के जवानों ने सूबेदार नेहमियानाद की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

पदमा कैंप कार्यालय में आला अधिकारियों के साथ आधे घंटे तक बैठक की. बैठक में कैंप की विस्तृत जानकारी ली. पदमा एसपी एमएम लाल को केंद्र में वृक्षारोपण करने की सलाह दी. कैंप परिसर में के विजय कुमार ने वृक्षारोपण भी किया. प्रशिक्षु एसएसआइ यशवीर सिंह द्वारा पानी व बिजली की समस्या को रखने पर सलाहकार ने खुश होकर 500 रुपये का इनाम दिया.

एसपी एमएम लाल ने पदमा कैंप में बने 500 बेड के अस्पताल के लिये डॉक्टर व अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग रखी. इस दौरान कार्यक्रम में एडीजी एसएन प्रधान, आइजी एमएल भाटिया, पीसीसीएफ एके मल्होत्र, डीआइजी सुमन गुप्ता, डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी मनोज कौशिक, बरही एसडीपीओ नुरूल होदा, बरही डीएसपी विनोद सिन्हा, बरही बीडीओ अतुल कुमार, पदमा बीडीओ कीर्ति सिन्हा, रांची साई प्रभारी सुशील कुमार वर्मा, पदमा साई प्रभारी हरमन लकड़ा, सीआरपीएफ 22 कमांडेंट आरएम संपत और सीआरपीएफ 154 कमांडेंट नीरज पांडेय शामिल थे.

अधिकारियों के साथ बैठक की: सलाहकार ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. ग्रामीण इलाकों में वन उत्पादन से ग्रामीणों को कैसे लाभ मिले इस पर भी चर्चा किया. राजस्व संग्रह एवं सभी निर्माणाधीन भवन को पूरा करने का निर्देश दिया. सड़क की जजर्र स्थिति की भी जानकारी ली. उन्हें जिले में दो आइटीआइ भवन निर्माण कार्य की जानकारी दी गयी.

उन्होंने मानसून से पूर्व योजनाओं को पूरा करने के लिए कहा. जिला शिक्षा अधिकारी से पोशाक वितरण, पुस्तक व मध्याह्न् भोजन की जानकारी ली. 28 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने के बारे में डीसी मनीष रंजन ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से चौपारण चेकपोस्ट की जानकारी और राजस्व बढ़ाने को कहा गया. जिला परिवहन कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के बारे में भी बताया गया. स्वयं सहायता समूहों को जनवितरण प्रणाली की दुकान आवंटित करने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें