डीडीसी ने बूथों का निरीक्षण किया

डीडीसी ने बूथों का निरीक्षण किया फोटो : कुंदा 1 में मतदान तैयारी की जानकारी लेते वरीय पदाधिकारी़ कुंदा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को डीडीसी बिरसाय उरांव व पंचायती राज पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी कुंदा पहुंचे़ यहां देनों पदाधिकारियों ने मतदान को लेकर बनाये गये बूथ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:30 PM

डीडीसी ने बूथों का निरीक्षण किया फोटो : कुंदा 1 में मतदान तैयारी की जानकारी लेते वरीय पदाधिकारी़ कुंदा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को डीडीसी बिरसाय उरांव व पंचायती राज पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी कुंदा पहुंचे़ यहां देनों पदाधिकारियों ने मतदान को लेकर बनाये गये बूथ व सेक्टर का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया़ मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर मतदान कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये़ डीडीसी ने चुनाव के दौरान पल-पल की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी को देने की बात कही़ इस मौके पर एसडीओ नंदकिशोर लाल, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयपाल सोय, सिमरिया सीओ जयप्रकाश करमाली, टंडवा सीओ दिलीप कुमार आदि शामिल थे़ निर्वाची पदाधिकारी जयपाल सोय ने बताया कि प्रखंड में मतदान को लेकर तीन कलस्टर, 14 सेक्टर व 60 बूथ बनाये गये है़ं प्रखंड में कुल 17 हजार 444 मतदाता हैं. इसमें महिला मतदाता 8170 व पुरुष मतदाता 9274 हैं.

Next Article

Exit mobile version