Advertisement
बेहतर जीवन के लिए खेल आवश्यक
सीजे नंदी अंतरविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हजारीबाग : संत स्टीफन स्कूल में सीजे नंदी मेमोरियल अंतरविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि बृजवासिनी सिंह,प्राचार्या कल्पना बारा एवं अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बृजवासिनी सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. बेहतर जीवनके लिए खेल आवश्यक है. […]
सीजे नंदी अंतरविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
हजारीबाग : संत स्टीफन स्कूल में सीजे नंदी मेमोरियल अंतरविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि बृजवासिनी सिंह,प्राचार्या कल्पना बारा एवं अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बृजवासिनी सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है.
बेहतर जीवनके लिए खेल आवश्यक है. इस दौरान उन्होंने स्व सीजे नंदी के जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्व नंदी एक कुशल अभियंता के अलावा एक समाजसेवी थे. कल्पना बारा ने कहा कि स्व नंदी का उद्देश्य समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों का विकास करना था. उन्होंने इसी सोच के तहत 1991 में संत स्टीफन स्कूल की स्थापना की.
आज यह स्कूल हजारीबाग का गौरव बन गया है. प्रतियोगिता में संत स्टीफन के अलावा विवेकानंद सेंट्रल स्कूल, संत पॉल स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल के जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के अलावा विभिन्न टीमों के 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्यार्थी काफी संख्या में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement