ट्रक अगवा करने के मामले में दो लोगों से पूछताछ

हजारीबाग : हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र के तिलैया से बरामद ट्रक से चोरी गये माल को पुलिस ने इचाक कारीमाटी से बरामद कर लिया है. माल सदर थाना हजारीबाग में रखा गया है. हजारीबाग एसपी अखिलेश झा दोनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं. क्या है मामला : गाजियाबाद से रांची के लिए माल लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:37 AM
हजारीबाग : हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र के तिलैया से बरामद ट्रक से चोरी गये माल को पुलिस ने इचाक कारीमाटी से बरामद कर लिया है. माल सदर थाना हजारीबाग में रखा गया है. हजारीबाग एसपी अखिलेश झा दोनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं.
क्या है मामला : गाजियाबाद से रांची के लिए माल लेकर चला 10 चक्का ट्रक जेएच02एल/4422 को एक दिसंबर को नगरउंटारी से आपराधकर्मियों ने अगवा कर लिया था.
अपराधी इचाक थाना क्षेत्र के कारीमाटी में कुछ सामान उतार कर धनबाद की ओर ले जाने लगे. इसी दौरान दारू थाना क्षेत्र के तिलैया गांव में ट्रक का तेल खत्म हो गया. अपराधी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. दो दिसंबर को तिलैया गांव के लोगों ने दारू पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने ट्रक को तिलैया गांव से बरामद किया. इधर कुछ अपराधियों ने ट्रक चालक विनोद राय लालगंज वैशाली बिहार को चौपारण जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
चालक किसी तरह से चौपारण पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस को आपबीती बतायी. चौपारण पुलिस ने दारू पुलिस को इसकी सूचना दी. दारू थाना में चालक से पूछताछ हुआ. 11 दिसंबर को कारीमाटी के दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर सदर थाना लायी. जहां एसपी अखिलेश झा देर शाम तक उन लोगों से पूछताछ कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version