अधिक मतदान प्रतिशत होने के डर से वोट देने से रोका

अधिक मतदान प्रतिशत होने के डर से वोट देने से रोका हजारीबाग. सदर प्रखंड के बूथ संख्या 224 पर 2. 20 बजे मतदान कर्मी व मतदाता में विवाद हो गया. इस बूथ पर कुल 298 मतदाता हैं. 2.20 बजे तक इस मतदान केंद्र पर 241 मत पड़ गये थे. इसी बीच एक मतदाता वोट डालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:07 PM

अधिक मतदान प्रतिशत होने के डर से वोट देने से रोका हजारीबाग. सदर प्रखंड के बूथ संख्या 224 पर 2. 20 बजे मतदान कर्मी व मतदाता में विवाद हो गया. इस बूथ पर कुल 298 मतदाता हैं. 2.20 बजे तक इस मतदान केंद्र पर 241 मत पड़ गये थे. इसी बीच एक मतदाता वोट डालने गया. मतदान कर्मियों ने इस बात को लेकर उसे मतदान नहीं करने दिया कि इस बूथ पर मतदान का प्रतिशत अधिक है. मतदान का प्रतिशत बढ़ा तो इस बूथ का मतदान रद्द हो सकता है. इसी बात को लेकर मतदान कर्मी और मतदाता के बीच विवाद हो गया. विवाद आगे बढ़ने पर पेट्रोलिंग पार्टी को भी सूचना दी गयी. अंत में मतदान कर्मियों ने मतदाता को मत देने की अनुमति दी.

Next Article

Exit mobile version