प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता शुरू
प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता शुरूहजारीबाग. प्रेमचंद-शरतचंद्र की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता शनिवार को अन्नदा स्कूल परिसर में हुई. पहले दिन क्विज में 150, भाषण में 70, वाद-विवाद में 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए सीबीसीएस सही या गलत,कक्षा नौ एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए भारत में असहिष्णुता बढ़ी है, […]
प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता शुरूहजारीबाग. प्रेमचंद-शरतचंद्र की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता शनिवार को अन्नदा स्कूल परिसर में हुई. पहले दिन क्विज में 150, भाषण में 70, वाद-विवाद में 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए सीबीसीएस सही या गलत,कक्षा नौ एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए भारत में असहिष्णुता बढ़ी है, कक्षा सात, आठ, नौ तथा 10 के विद्यार्थियों के लिए प्रेमचंद की किसी एक कहानी का मूल भाव, इंटर के लिए साहित्य का उद्देश्य एवं महत्व प्रतियोगिता के विषय दिये गये थे. पहले दिन के निर्णायक मंडली में सुकल्याण मोइत्र, सीके सरकार, शशिबाला,शंकर गुप्ता,साकेत कुमार पाठक, निर्मला शर्मा, मधुसूदन, अमित, अजय, देव कुमार विश्वास,फैज अनवर,डॉ मृत्युंजय प्रसाद थे. 13 दिसंबर को चित्रांकन,लेखन, गीत, गणित, काव्यपाठ की प्रतियोगिता होगी. शुरुआत सुबह नौ बजे होगी. यह जानकारी आशीष कुमार एवं राजीव चौधरी ने दी.