दुर्गम रास्ते से पैदल चल कर वोट कराने पहुंचे मतदाकर्मी
दुर्गम रास्ते से पैदल चल कर वोट कराने पहुंचे मतदाकर्मी फोटो- 12 सीएच 5 में इसी दुर्गम सड़क से मतदान कराने पहुंचे थे मतदानकर्मीलावालौंग. प्रखंड के रिमी, रामपुर व मंझडीहा मतदान केंद्रों पर दुर्गम रास्तों पर पैदल चल कर मतदानकर्मी वोट कराने पहुंचे़ प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर रिमी व रामपुर बूथ स्थित […]
दुर्गम रास्ते से पैदल चल कर वोट कराने पहुंचे मतदाकर्मी फोटो- 12 सीएच 5 में इसी दुर्गम सड़क से मतदान कराने पहुंचे थे मतदानकर्मीलावालौंग. प्रखंड के रिमी, रामपुर व मंझडीहा मतदान केंद्रों पर दुर्गम रास्तों पर पैदल चल कर मतदानकर्मी वोट कराने पहुंचे़ प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर रिमी व रामपुर बूथ स्थित है़ घने जंगल व पहाड़ों से होकर मतदानकर्मी मतदान केंद्र पहुंचे़ यहां पहुंचना खतरों से खाली नहीं था, लेकिन सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर व जैप के जवानों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को केंद्र तक पहुंचाया़ मतदान केंद्रों पर सिर्फ होमगार्ड व जिला बल के जवान तैनात थे़ अर्ध सैनिक बलों को जंगलों में लगाया गया था, ताकि माओवादी किसी तरह की घटना काे अंजाम नहीं दे सके़ं एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम माओवादियों की चहल कदमी की सूचना मिली थी़ इसको लेकर सुरक्षा कर्मियों को घने जंगलों में तैनात किया गया था़ टिकदा, सेहदा व जोरदार, टिकुलिया आदि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी़