जेल अदालत में सात कैदी रिहा

जेल अदालत में सात कैदी रिहा फोटो : जेल अदालत में उपस्थित डीजे व अन्य 12 सीएच 9 में़ चतरा.मंडलकारा में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय की अध्यक्षता में जेल अदालत लगायी गयी़ इस दौरान विभिन्न मामले में बंद सात कैदी को रिहा किया गया़ रिहा होनेवाले कैदियों में छोटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:24 PM

जेल अदालत में सात कैदी रिहा फोटो : जेल अदालत में उपस्थित डीजे व अन्य 12 सीएच 9 में़ चतरा.मंडलकारा में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय की अध्यक्षता में जेल अदालत लगायी गयी़ इस दौरान विभिन्न मामले में बंद सात कैदी को रिहा किया गया़ रिहा होनेवाले कैदियों में छोटन भुइयां, योगेंद्र सिंह भोक्ता, सत्येंद्र भुइयां, अरुण कुमार सिंह, रमन भुइयां, नरेश यादव व कमल किशोर यादव शामिल है़ं जेल अदालत का संचालन डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने किया़ मौके पर जिला जज द्वितीय श्रीप्रकाश दुबे, सीजेएम अरविंद कुमार, एसडीजेएम विजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे़ डालसा के सचिव ने बताया कि नालसा दिल्ली के निर्देश पर सात सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी़ प्रत्येक कमेटी में न्यायाधीश, अधिवक्ता, पीएलवी व सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया जायेगा़ कमेटी के माध्यम से लंबित मामलों का निष्पादन किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version