कटहाडीह के मुखिया को मिला प्रमाण पत्र
कटहाडीह के मुखिया को मिला प्रमाण पत्र 12कोडपी18मुखिया को प्रमाण पत्र देते सीओ बालेश्वर राम.जयनगर. कटहाडीह पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया मो शहजाद आलम ने सीओ कार्यालय में मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बालेश्वर राम से जीत का प्रमाण पत्र लिया. उल्लेखनीय है इसके पूर्व इस पंचायत से मो शहजाद की पत्नी शबाना […]
कटहाडीह के मुखिया को मिला प्रमाण पत्र 12कोडपी18मुखिया को प्रमाण पत्र देते सीओ बालेश्वर राम.जयनगर. कटहाडीह पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया मो शहजाद आलम ने सीओ कार्यालय में मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बालेश्वर राम से जीत का प्रमाण पत्र लिया. उल्लेखनीय है इसके पूर्व इस पंचायत से मो शहजाद की पत्नी शबाना खातून मुखिया थी. इस बार उनकी जगह पर मो शहजाद ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. मुखिया मो शहजाद ने कहा कि क्षेत्र में विकास का सिलसिला जारी रहेगा़ मौके पर पूर्व मुखिया शबाना खातून, अशफाक खान, साकीर खान, अंचल कर्मी प्रेम कुमार आदि थे.