जनता का वश्विास टूटने नहीं देंगे : मुखिया
जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे : मुखिया12कोडपी14जयनगर पश्चिमी के मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक.जयनगर. जयनगर पश्चिमी पंचायत की जनता ने इस पंचायत से दूसरी बार मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए बैजनाथ प्रसाद रजक को दूसरी जीत पर बधाई दी़ ग्रामीणों ने कहा कि श्री रजक के नेतृत्व में इस पंचायत का विकास होगा. मुखिया […]
जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे : मुखिया12कोडपी14जयनगर पश्चिमी के मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक.जयनगर. जयनगर पश्चिमी पंचायत की जनता ने इस पंचायत से दूसरी बार मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए बैजनाथ प्रसाद रजक को दूसरी जीत पर बधाई दी़ ग्रामीणों ने कहा कि श्री रजक के नेतृत्व में इस पंचायत का विकास होगा. मुखिया श्री रजक ने कहा कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे दुबारा सेवा और विकास का मौका दिया है, उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे. श्री रजक को बधाई देनेवालों में शंभु रजक, सुनील राम, अनिल, पंकज, सोनू, हिरामन राम, शमीम मियां, इदरीस मियां,सुनील सिंह, उमेश मोदी, सुरज स्वर्णकार, शशि स्वर्णकारी, रामविलास स्वर्णकार, सुभाष स्वर्णकार आदि के नाम शामिल हैं.