हंटरगंज में 70.24 प्रतिशत हुआ मतदान
हंटरगंज में 70.24 प्रतिशत हुआ मतदान फोटो : हंटरगंज 2 में वोट के लिये लाइन में खडे महिला मतदाता व 3, 4 में वृद्ध को मतदान कराने ले जाते परिजऩ हंटरगंज. प्र्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ मतदान का प्रतिशत 70.24 रहा़ मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ सबसे अधिक मतदान बूथ नंबर […]
हंटरगंज में 70.24 प्रतिशत हुआ मतदान फोटो : हंटरगंज 2 में वोट के लिये लाइन में खडे महिला मतदाता व 3, 4 में वृद्ध को मतदान कराने ले जाते परिजऩ हंटरगंज. प्र्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ मतदान का प्रतिशत 70.24 रहा़ मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ सबसे अधिक मतदान बूथ नंबर 137 औरु गेरुआ उपस्वास्थ्य केंद्र में 89.47 फीसदी व सबसे कम बूथ नंबर 174 राजकीय मवि सलैया में 12.99 प्रतिशत हुआ़ सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगी रही़ युवा मतदाता पहली बार मतदान कर उत्साहित दिखे़ महिलाओं ने घर का कामकाज छोड़ कर पहले मतदान, फिर जलपान किया़ 39,522 पुरुष व 41,0 47 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया़ कुल 80,569 लोगों ने वोट डाले़