कालाबाजारी के लिए ले जायी जा रही चीनी जब्त

कालाबाजारी के लिए ले जायी जा रही चीनी जब्त फोटो – 12 कोडपी 6 व 7मोटरसाइकिल पर लदा चीनी व मौके पर पहुंचे एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व अन्यप्रतिनिधि, डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात 9.30 बजे कालाबाजारी के लिए ले जायी जा रही दो बोरा चीनी (एक क्विटंल ) जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:24 PM

कालाबाजारी के लिए ले जायी जा रही चीनी जब्त फोटो – 12 कोडपी 6 व 7मोटरसाइकिल पर लदा चीनी व मौके पर पहुंचे एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व अन्यप्रतिनिधि, डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात 9.30 बजे कालाबाजारी के लिए ले जायी जा रही दो बोरा चीनी (एक क्विटंल ) जब्त कर प्रशासन को सौंप दिया. लोगों ने बताया कि चीनी को मोटरसाइकिल नं0 जेएच12ए-1543 पर लाद कर विनोद मोदी पिता बद्री मोदी ले जा रहा था. पूछने पर उसने बताया कि उक्त चीनी जय मां काली महिला मंडल जन वितरण प्रणाली दुकान की है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व अन्य अधिकारियों को दी. सुबह में एसडीओ, सीओ रिंकू कुमार, बीडीओ नारायण राम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार मौके पर पहुंचे व चीनी को जब्त कर लिया. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने कालाबाजारी को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीडीएस दुकान निलंबितकोडरमा बाजार. एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार ने मरकच्चो के तेलियामारन बिरहोर टोला के पीडीएस दुकानदार रामजी लाला का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. एसडीओ ने बताया कि बीते दिन उप विकास आयुक्त उक्त गांव में जांच के लिये गये थे. इस दौरान बिरहोरों ने कम अनाज देने का आरोप लगाया था. जांच में उक्त आरोप सही पाया गया.

Next Article

Exit mobile version