महिला मतदाताओं ने जम कर किया वोट

महिला मतदाताओं ने जम कर किया वोट 12हैज10 में- मध्य विद्यालय कुद में महिला मतदाता.हजारीबाग. पंचायत चुनाव मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. चुनाव के अंतिम चरण में महिला वोटरों ने पुरुष की तुलना में ज्यादा मताधिकार का प्रयोग किये. पांच प्रखंड सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग, दारू, पदमा में 72.67 प्रतिशत महिला मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:24 PM

महिला मतदाताओं ने जम कर किया वोट 12हैज10 में- मध्य विद्यालय कुद में महिला मतदाता.हजारीबाग. पंचायत चुनाव मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. चुनाव के अंतिम चरण में महिला वोटरों ने पुरुष की तुलना में ज्यादा मताधिकार का प्रयोग किये. पांच प्रखंड सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग, दारू, पदमा में 72.67 प्रतिशत महिला मतदाता गांव की तसवीर बदलने के लिए वोट दिये. जबकि पुरुष मतदाता इस मामले में सुस्त दिखे. मात्र 66.53 पुरुष मतदाता पंचायत चुनाव मतदान में हिस्सा लिया. सुबह नौ बजे तक पुरुष मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखी. पदमा में 24 प्रतिशत पुरुष व 19 प्रतिशत महिला, दारू में 23.85 प्रतिशत पुरुष व 19.3 प्रतिशत महिलाएं, कटकमदाग में 26.05 प्रतिशत पुरुष व 19.97 प्रतिशत महिला, कटकमसांडी में 21.45 पुरुष व 22.28 प्रतिशत महिला, सदर में 12.92 व 19.32 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चूल्हा चौकी खत्म होने के बाद महिला मतदाताओं ने बूथ की ओर रूख की. इसके बाद महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ता रहा. सुबह 11 बजे तक 47.68 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जबकि पुरुष मतदाता 45.6 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किये थे. दोपहर एक बजे के बाद वोट का प्रतिशत और बढ़ने लगा. महिलाएं 67.11 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किये. इसके तुलना में पुरुष मतदाता 60.61 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किये. शाम होते-होते तीन चौथाई महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.