छात्राओं को सोलर लालटेन व मच्छरदानी मिला
छात्राओं को सोलर लालटेन व मच्छरदानी मिला12हैज37में- सोलर लाइट के साथ विद्यार्थीबड़कागांव. कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में एनटीपीसी द्वारा बालिकाओं को 100 मच्छरदानी, 25 सोलर लालटेन दिया गया. ये सामग्री जीएम अरुण कुमार दास, मानव संसाधन के जीएम बी महापात्रा, एसके तिवारी, राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिया गया. इस दौरान कबड्डी के राष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी जसमति […]
छात्राओं को सोलर लालटेन व मच्छरदानी मिला12हैज37में- सोलर लाइट के साथ विद्यार्थीबड़कागांव. कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में एनटीपीसी द्वारा बालिकाओं को 100 मच्छरदानी, 25 सोलर लालटेन दिया गया. ये सामग्री जीएम अरुण कुमार दास, मानव संसाधन के जीएम बी महापात्रा, एसके तिवारी, राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिया गया. इस दौरान कबड्डी के राष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी जसमति कुमारी को सम्मानित किया गया. मौके पर वार्डेन संघमित्रा कुमारी, एकाउंटेंट महादेव कुमार महतो, खेल शिक्षक श्रीकांत निराला, संगीत शिक्षक केबी पाठक, प्रशिक्षक मनोज कुमार, सीता राम महतो, जीतेंद्र कुमार दास, प्रमोद कुमार, संगीता कुमारी, लीलावती कुमारी, ग्रेस मारिया लकड़ा, उमर फारूख, कामेश्वर महतो, बिंदेश्वरी कुमार, सनवरी कुमार, पूनम देवी (सिलाई प्रशिक्षिका), हुलास महतो एवं छात्रा आशा, गुड़िया, निधि, पूनम उपस्थित थे.