डीलरों ने अनाज तौल कर देने की मांग की
डीलरों ने अनाज तौल कर देने की मांग की प्रतापपुर.प्रखंड के राजागढ़ में शनिवार को जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक सलाउद्दीन खान की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया़ डीलरों ने गोदाम से दुकान तक अनाज लाने में होने वाले खर्च व अनाज तौलने में मजदूरों को […]
डीलरों ने अनाज तौल कर देने की मांग की प्रतापपुर.प्रखंड के राजागढ़ में शनिवार को जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक सलाउद्दीन खान की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया़ डीलरों ने गोदाम से दुकान तक अनाज लाने में होने वाले खर्च व अनाज तौलने में मजदूरों को दी जाने वाली राशि का वहन सरकार द्वारा करने की मांग की़ साथ ही अनाज तौल कर व केरोसिन माप कर देने की मांग की़ मंगलवार को फिर बैठक होगी़ इस मौके पर प्रखंड के 35 डीलर मौजूद थे़