मलेरिया से युवती की मौत
मलेरिया से युवती की मौत इटवानी गांव में एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया से ग्रसित कान्हाचट्टी. प्रखंड के इटवानी गांव के दुलार भुइयां की पुत्री अनिता कुमारी (20) की मौत शनिवार की रात मलेरिया से हो गयी़ वह पांच दिनों मलेरिया से ग्रसित थे़ उसका इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया जा रहा था़ उसके […]
मलेरिया से युवती की मौत इटवानी गांव में एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया से ग्रसित कान्हाचट्टी. प्रखंड के इटवानी गांव के दुलार भुइयां की पुत्री अनिता कुमारी (20) की मौत शनिवार की रात मलेरिया से हो गयी़ वह पांच दिनों मलेरिया से ग्रसित थे़ उसका इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया जा रहा था़ उसके पिता ने बताया कि पैसे के अभाव में पुत्री का समुचित इलाज नहीं करा पाया और उसकी मृत्यु हो गयी़ ज्ञात हो कि इन दिनों पूरा गांव मलेरिया की चपेट में है़ गांव के राजू भुइयां, पिंटू भोक्ता, प्रकाश भोक्ता, मनोज भोक्ता समेत एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया से ग्रसित है़ं ग्रामीणों ने बताया कि इस ओर स्वास्थ्य विभाग का कोई ध्यान नहीं है़ साथ ही कहा कि स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम प्रखंड का दौरा नहीं करते है़ं