बौद्ध स्तूप व मेगालिथ का होगा विकास
बौद्ध स्तूप व मेगालिथ का होगा विकास बड़कागांव. झारखंड के पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने बड़कागांव के ग्राम पंकरी बरवाडीह स्थित मेगालिथ व बौद्ध स्तूप स्थल का निरीक्षण किया. पर्यटन स्थलों को देख कर उन्होंने कहा कि ये स्थल पुरातात्विक विभाग के लिए अध्ययन का विषय है. प्राचीन काल से संबंधित है. इसलिए इन स्थलों […]
बौद्ध स्तूप व मेगालिथ का होगा विकास बड़कागांव. झारखंड के पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने बड़कागांव के ग्राम पंकरी बरवाडीह स्थित मेगालिथ व बौद्ध स्तूप स्थल का निरीक्षण किया. पर्यटन स्थलों को देख कर उन्होंने कहा कि ये स्थल पुरातात्विक विभाग के लिए अध्ययन का विषय है. प्राचीन काल से संबंधित है. इसलिए इन स्थलों को विकसित किया जायेगा. मेगालिथ स्थल पर पुराने जमाने से लोग पूजा-पाठ करते आ रहे हैं. यह आस्था से जुड़ा है. पूजा होते रहना चाहिए. इन स्थलों के बारे में सरकार को रिपोर्ट भेजूंगा. इस मौके पर बीडीओ अशोक चोपड़ा, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, टीपू साव, दीपक सिन्हा, उमेश दांगी, प्रभु राम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.