1.60 लाख की छिनतई
हजारीबाग : नवाबगंज रोड स्थित पीएनबी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे सैयद मुश्ताक नबी से एक लाख, 60 हजार रुपये की छिनतई हुई है. यह घटना सोमवार दोपहर दो बजे की है. जैसे ही सैयद मुश्ताक नबी मोदी फार्मा दुकान के निकट पहुंचा. एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवक उसका बैग छीन कर […]
हजारीबाग : नवाबगंज रोड स्थित पीएनबी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे सैयद मुश्ताक नबी से एक लाख, 60 हजार रुपये की छिनतई हुई है. यह घटना सोमवार दोपहर दो बजे की है. जैसे ही सैयद मुश्ताक नबी मोदी फार्मा दुकान के निकट पहुंचा. एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवक उसका बैग छीन कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार सैयद मुश्ताक घर से 80 हजार रुपये लेकर निकला. वह कैनरा बैंक गया. यहां से 80 हजार रुपया निकाल कर पंजाब नेशनल बैंक जमा करने जा रहा था. इस क्रम में घटना घटी. भुक्तभोगी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.