पहले वार्ड सदस्य की होगी मतगणना

हजारीबाग में 11 व बरही में पांच प्रखंड की मतगणना हजारीबाग : पंचायत चुनाव मतों की गिनती 19-20 दिसंबर को होगी. हजारीबाग बाजार समिति में 11 प्रखंड व बरही आइटीआइ भवन में पांच प्रखंड के मतों की गिनती होगी. हर प्रखंड के एक नंबर बूथ से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले वार्ड सदस्य का मतगणना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:19 AM
हजारीबाग में 11 व बरही में पांच प्रखंड की मतगणना
हजारीबाग : पंचायत चुनाव मतों की गिनती 19-20 दिसंबर को होगी. हजारीबाग बाजार समिति में 11 प्रखंड व बरही आइटीआइ भवन में पांच प्रखंड के मतों की गिनती होगी. हर प्रखंड के एक नंबर बूथ से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले वार्ड सदस्य का मतगणना होगी. इसके बाद मुखिया, पंसस और अंत में जिप सदस्य के मतों की गिनती होगी. हर बूथ का पेटी खुलने पर इन चारों पदों के मतों की गिनती क्रम वार की जायेगी. मतगणना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी.
दो दिनों में हर प्रखंड के चार पदों के लिए पड़े मतों की गिनती को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. डीसी मुकेश कुमार दो दिन में मतों की गिनती पूरी करने की तैयारी की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण, मतगणना हॉल में लगनेवाले टेबुल, मतगणना कर्मी, सुपरवाइजर, सुरक्षा व्यवस्था सभी कार्यों की समीक्षा व्यापक पैमाने पर मैराथन बैठकों द्वारा हो रही है.
हजारीबाग बाजार समिति मतगणना केंद्र: केरेडारी प्रखंड, बड़कागांव, कटकमसांडी, कटकमदाग, चुरचू, डाडी, इचाक, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़ व सदर प्रखंड के मतों की गिनती होगी.बरही आइटीआइ भवन मतगणना केंद्र: पदमा, बरही, चौपारण, बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड के मतों की गिनती होगी.

Next Article

Exit mobile version