हजारीबाग : शहर के महावीर स्थान चौक पर स्थित वैष्णवी कलेक्शन में रविवार की देर रात आग लग गयी. इसमें गिफ्ट के सामान, खिलौने, फर्नीचर, शो-केस जल कर राख हो गये. दुकान गोपाल प्रसाद गुप्ता की है. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसमें लगभग छह लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पहुंचे. घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया.
खलिहान व मकान में आग : इधर, बरकट्ठा स्थित कोनहरा कला गांव के एक खलिहान व मकान में आग लगने से हजारों रुपये के सामान जल कर नष्ट हो गये. घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है. कोनहराकला निवासी गिरधारी रविदास के मचान में रखे पुआल व घर का सामान जल गया. घटना में लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. तब तक सामान जल गया था.