रसोइया की परीक्षा में 967 अभ्यर्थी शामिल हुए
हजारीबाग : पुलिस की चतुर्थवर्गीय रसोइया पद की प्रायोगिक परीक्षा हजारीबाग स्टेडियम में ली गयी. इसमें क्रमांक 940 से 1907 क्रमांक तक के अभ्यर्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए. कुल 967 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र दी गयी. इसमें आठ तरह के खाना पकाने का नाम दिया गया था. परीक्षा […]
हजारीबाग : पुलिस की चतुर्थवर्गीय रसोइया पद की प्रायोगिक परीक्षा हजारीबाग स्टेडियम में ली गयी. इसमें क्रमांक 940 से 1907 क्रमांक तक के अभ्यर्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए. कुल 967 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र दी गयी. इसमें आठ तरह के खाना पकाने का नाम दिया गया था.
परीक्षा की अवधि सुबह सात बजे से 3.30 बजे शाम तक थी. सभी अभ्यर्थी घर से इंधन व खाना पकाने की सामग्री लेकर आये थे. परीक्षार्थियों द्वारा बनाये गये व्यंजनों का पुलिस अधिकारियों ने जायका लिया. हजारीबाग एसपी अखिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में चतुर्थवर्गीय रसोइया पद के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गयी.
आठ प्रकार के व्यंजन अभ्यर्थियों ने बनाया : रसोइया पद के अभ्यर्थियों को आठ प्रकार का व्यंजन बनाने के लिए प्रश्न दिया गया. छह प्रकार के व्यंजन 80 मिनट में बनाये गये. इसमें 60 अंक निर्धारित है. दो विशेष प्रकार का व्यंजन बनाना था. समय 40 मिनट और 20 अंक निर्धारित था. साक्षात्कार और प्रस्तुति करने के लिए 20 अंक निर्धारित था.
कुल दो घंटा 15 मिनट तक की प्रायोगिक परीक्षा का समय निर्धारित था. हजारीबाग एसपी की अध्यक्षता में परीक्षा ली गयी़ साथ में रामगढ़ एसपी एस तमिल वानन, चतरा एसपी सुरेंद्र झा, कोडरमा एएसपी नौशाद आलम, गिरिडीह के डीएसपी, मेजर अजय पांडेय, सार्जेट रोहित दुबे, विकाश दुबे समेत 150 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए तैनात थे.