आइएसओ के तहत करें गुणवत्ता की जांच : डीसी

आइएसओ मानक की उत्पति व मानकों के बारे में जानकारी दी हजारीबाग : सरकारी कार्यो में आइएसओ 9000 मानक को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला हुई. इसमें अधिकारियों व कर्मियों को आइएसओ मानक की उत्पति से लेकर अब चल रहे मानकों के बारे में विस्तार से बताया गया़ डीसी ने कहा कि टीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 2:13 AM
आइएसओ मानक की उत्पति व मानकों के बारे में जानकारी दी
हजारीबाग : सरकारी कार्यो में आइएसओ 9000 मानक को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला हुई. इसमें अधिकारियों व कर्मियों को आइएसओ मानक की उत्पति से लेकर अब चल रहे मानकों के बारे में विस्तार से बताया गया़
डीसी ने कहा कि टीसी 179 कमेटी द्वारा 80 देशों के प्रतिनिधियों के बीच आइएसओ गुणवत्ता मानक के संबंध में निष्कर्ष कर 1987 में आइएसओ 9000 मानक तय किये गये हैं. अभी भारत में आइएसओ 9001-2008 मानक के आधार पर कंपनियों की गुणवत्ता जांच कर आइएसओ का प्रमाण पत्र दिया जाता है.
कार्यशाला में बताया गया कि दिसंबर 2017 के बाद 9001-2015 मानक कार्य करने लगेंगे. जिसमें और भी गुणवत्ता का सुधार किया जायेगा. दिसंबर 2017 तक 2008 मानक द्वारा गुणवत्ता तय होंगे. रेगुलेटरी सिस्टम के माध्यम से कंपनी उत्पादों का आइएसओ मानक तय किया जाता है.
कार्यशाला में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय के लिपिक को गुणवत्ता की जांच के विषय में बहुत सी जानकारियां दी गयी. कार्यशाला में डीसी मुकेश कुमार समेत जिले के वरीय अधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version