मानवता ही पर्व का मर्म

हजारीबाग : सर्व धर्म समभव समिति की ओर से बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन समारोह बुधवार को मनाया गया. डीडीसी राजकुमार चौधरी, एसडीओ अजय कुमार प्रसाद, बिशप आनंद जोजो, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह ने क्रिसमस गैदरिंग का शुभारंभ किया. सामूहिक रूप से क्रिसमस केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी. बिशप आनंद जोजो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:53 AM
हजारीबाग : सर्व धर्म समभव समिति की ओर से बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन समारोह बुधवार को मनाया गया. डीडीसी राजकुमार चौधरी, एसडीओ अजय कुमार प्रसाद, बिशप आनंद जोजो, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह ने क्रिसमस गैदरिंग का शुभारंभ किया. सामूहिक रूप से क्रिसमस केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी.
बिशप आनंद जोजो ने बाइबल का पाठ किया. क्रिसमस पर्व के उद्देश्यों को रखा. क्रिसमस की महत्ता, मौलिकता एवं सर्व व्यापकता पर प्रकाश डाला. डीडीसी राजकुमार चौधरी ने कहा कि ईश्वर, अल्लाह, गॉड, यीशु सब एक हैं.
एसडीओ अनुज प्रसाद ने कहा कि पर्व को मानवीयता के साथ मनाने से दुख और गम से निजात मिलती है. होलीक्रॉस स्कूल की बच्चियों ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. सांता क्लॉज बन कर आरवीन ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोहा. सर्वधर्म समभव की ओर से सभी धर्म के लोगों के साथ मिल कर पवित्र पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने पर भी चर्चा हुई.
मौके पर एलआइसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एल जोशी,संत जेवियर्स के प्राचार्य फादर पीजे जेम्स, होलीक्रॉस की प्राचार्या सिस्टर कलरिटा, संत रोबर्ट के प्राचार्य फादर सिब्रुस, फादर रेमंड सोरेन, मुख्य डाकपाल उमेश कुमार विश्वकर्मा, सरदार यशवंत सिंह, अवतार सिंह, स्वरूपचंद जैन, मो इस्लाम खान, मो खालिद, बालेश्वर राम, भैया अभिमन्यु प्रसाद, अनूप राजेश लकड़ा, ब्रदर पैट्रिक, सिस्टर नीलम समेत कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन फादर जॉर्ज चिटडी ने किया.

Next Article

Exit mobile version