सैलानियों की पसंद बना जमुनिया डैम

विष्णुगढ़ : पिकनिक मनाने के लिए वर्ष के पहले दिन सैलानियों की भीड़ लगती है जमुनियां डैम में. ऐसे तो यह स्थल लोगों के आकर्षण का केंद्र है. जमुनियां डैम काफी लंबा-चौड़ा एरिया में है. पश्चिम दिशा में डैम है. पूरब की ओर घना जंगल है. इसी के बीच मैदान है, जो काफी लंबा-चौड़ा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:53 AM
विष्णुगढ़ : पिकनिक मनाने के लिए वर्ष के पहले दिन सैलानियों की भीड़ लगती है जमुनियां डैम में. ऐसे तो यह स्थल लोगों के आकर्षण का केंद्र है. जमुनियां डैम काफी लंबा-चौड़ा एरिया में है. पश्चिम दिशा में डैम है. पूरब की ओर घना जंगल है. इसी के बीच मैदान है, जो काफी लंबा-चौड़ा है. इसी मैदान में लोग पिकनिक मनाते हैं. डैम और जंगल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
विष्णुगढ़ प्रखंड के अलावा दूर-दराज से भी लोग पिकनिक मनाने यहां पहुंचते हैं. डैम से कुछ ही दूरी पर भगवान शंकर एवं पार्वती का मंदिर है. डैम के ऊपर से लोगों के आने-जाने के लिए पुल बना हुआ है. यह स्थल प्राकृतिक छटा को बिखेरता है.
विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय से जमुनियां डैम की दूरी महज दो किमी है. यह स्थल विष्णुगढ़-बनासो पथ पर पक्की सड़क के बगल में है. वर्ष के पहले दिन यहां काफी भीड़ लगती है. हर तबके के लोग पिकनिक मनाने जमुनियां डैम पहुंचते है. ऐसे तो सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वर्ष के पहले दिन यहां पिकनिक मनाने वालों की भीड़ शुरू होती है, जो कई दिनों तक जनवरी माह में चलते रहती है.

Next Article

Exit mobile version