मंत्री के गार्डों का नार्को टेस्ट
हजारीबाग : मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के तीन सुरक्षा गाडरे और दो चालकों का नार्को टेस्ट होगा. सदर पुलिस नार्को टेस्ट के लिए हवलदार जैप इंद्र कुमार छत्री, हवलदार किशन राय और विशेष शाखा के सिपाही नवनीत तिवारी, चालक अनिल कुमार महतो और भुवनेश्वर महतो को अहमदाबाद ले जायेगी. गत 24 नवंबर को झील स्थित […]
हजारीबाग : मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के तीन सुरक्षा गाडरे और दो चालकों का नार्को टेस्ट होगा. सदर पुलिस नार्को टेस्ट के लिए हवलदार जैप इंद्र कुमार छत्री, हवलदार किशन राय और विशेष शाखा के सिपाही नवनीत तिवारी, चालक अनिल कुमार महतो और भुवनेश्वर महतो को अहमदाबाद ले जायेगी.
गत 24 नवंबर को झील स्थित पीएचइडी के गेस्ट हाउस से मंत्री के तीन सुरक्षा गार्डो की दो एके-47 राइफलें, एक पिस्टल व कारतूस की चोरी हो गयी थी. इस मामले को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों से खुलासा कराने के लिए पुलिस सभी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इस मामले में नौ अंगरक्षकों को निलंबित भी किया गया है.