रेवाली गांव में रांची के युवक की मौत
कटकमसांडी : हजारीबाग-चतरा रोड स्थित रेवाली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में गुदरी चौक लोअर बाजार रांची निवासी सागर कुमार राम (21) की मौत हो गयी. मृतक कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुल्ताना गांव अपना मौसी के यहां आया था. मोटरसाइकिल से सुल्ताना से हजारीबाग लौट रहा था. रेवाली गांव के पास एक स्कूटी और मोटरसाइकिल […]
कटकमसांडी : हजारीबाग-चतरा रोड स्थित रेवाली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में गुदरी चौक लोअर बाजार रांची निवासी सागर कुमार राम (21) की मौत हो गयी. मृतक कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुल्ताना गांव अपना मौसी के यहां आया था.
मोटरसाइकिल से सुल्ताना से हजारीबाग लौट रहा था. रेवाली गांव के पास एक स्कूटी और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी. जहां सागर कुमार की मौत हो गयी. इस बाबत कटकमदाग थाना में विक्की कुमार भुइयां घाटो रामगढ़ के बयान पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया गया है.