बरही : सड़क दुर्घटना में मुकेश कुमार सिंह उर्फ धोखी (23) पिता झरी सिंह व संजीत कुमार सिंह (19) पिता शंकर सिंह की मौत हो गयी़ ये दोनों युवक ग्राम खेरौन के निवासी थे़ वे दोनों मोटरसाइकिल से गांव से बरही आ रहे थे कि सामने से आ रही एक स्कूल बस से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गयी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल सहित गाड़ी के चक्के के नीचे आ गये़
दुर्घटना देवचंदा मोड़ गौरियाकरमा आरइओ रोड पर शनिवार को खोड़ाहार के पास हुई़ मुकेश सिंह की एक साल पहले शादी हुई थी़ दुर्घटना के बाद वहां सड़क कर दी गयी.
बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. क्षत्रिय समाज के राजसिंह चौहान व इनौस के रंजित कुमार ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है और मृतक के आश्रितों को पर्याप्त मुवावजा दिये जाने की मांग की है़
