सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
हजारीबाग :पंचायत चुनाव के नये प्रतिनिधियों की घोषणा और समर्थकों का जोश देखने लायक था. शनिवार को हजारीबाग बाजार समिति में 11 प्रखंडों के मतों की गिनती शुरू हुई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 हॉल में अलग-अलग प्रखंडों के लिए वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद के मतों की […]
हजारीबाग :पंचायत चुनाव के नये प्रतिनिधियों की घोषणा और समर्थकों का जोश देखने लायक था. शनिवार को हजारीबाग बाजार समिति में 11 प्रखंडों के मतों की गिनती शुरू हुई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 हॉल में अलग-अलग प्रखंडों के लिए वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद के मतों की गिनती की गयी. मत पत्रों की गिनती में काफी समय लग रहा था. बाहर और बाजार समिति के अंदर पहुंचे समर्थक परिणाम की घोषणा के लिए बेताब थे. दोपहर 12 बजे से जिंदाबाद और जीत का जश्न शुरू हो गया. हर पंचायत के विजयी उम्मीदवार को फूल माला पहना कर समर्थक बाहर ले जा रहे थे. बाजार समिति परिसर समर्थकों से खचाखच भरा था.