आर्ट ऑफ सक्सेस का सेमिनार आज
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित मटवारी गांधी मैदान में एक दिसंबर को सक्सेस गुरु एके मिश्र विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देंगे. नि:शुल्क सेमिनार में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. यहां पर विद्यार्थियों को नकारात्मक विचारों से कैसे रहें दूर, समय प्रबंधन, उत्तर लिखने की कला, परीक्षा देते समय बहुत अभ्यर्थी डर जाते हैं, […]
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित मटवारी गांधी मैदान में एक दिसंबर को सक्सेस गुरु एके मिश्र विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देंगे. नि:शुल्क सेमिनार में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
यहां पर विद्यार्थियों को नकारात्मक विचारों से कैसे रहें दूर, समय प्रबंधन, उत्तर लिखने की कला, परीक्षा देते समय बहुत अभ्यर्थी डर जाते हैं, इससे कैसे बचें के अलावा सक्सेस गुरु सभी उम्र के विद्यार्थियों, व्यवसायियों, नौकरी पेशा लोगों को अपने लक्ष्य पाने की कला, सफलता का राज तथा अपनी कामयाबी तक पहुंचने की असीम अद्भुत शक्ति को पहचाने की कला बतायेंगे.
सक्सेस गुरु एके मिश्र ने कहा कि यहां के लोगों को कामयाबी दिलाने के साथ-साथ लीडर भी बनायेंगे. इसके लिए मेमोरी पैकेज लाया जा रहा है. यह ह्मूमेन सॉफ्टवेयर सिस्टम पर आधारित होगा.
हजारीबाग की पहचान एजुकेशन हब के रूप में होगी. श्री मिश्र ने कहा कि इंगलिश की एक कहावत है- बर्न योर बोट. एनसिएंट पीरियड में जब लोग समुद्र के रास्ते युद्ध करने एक प्लेस से दूसरे प्लेस जाते थे, तो बैटल ग्राउंट पहुंचकर वे अपनी बोट (नाव) को जला देते थे.
यह इस बात का मैसेज देता था कि युद्ध जीते बगैर वापस लौटने का उनके पास कोई रास्ता नहीं है. यानी हर हाल में जीत जरूरी है. हर व्यक्ति को सफल होने के लिए इस कंसेप्ट को फॉलो करना जरूरी है. वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्र ने कहा कि आज का सेमिनार ऐतिहासिक होगा. जो विद्यार्थी पास नहीं ले सकें हैं, वे भी सेमिनार में शामिल हो सकते हैं.