प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में कई मामले सलटाये गये
कटकमसांडी : प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुई. डीसी सुनील कुमार ने 90 वर्षीय वृद्ध छेदी गोप को तत्काल वृद्धापेंशन शुरू करने के लिए कहा. कंडसार और बरगड्डा गांव में चापानल गाड़ने का प्रस्ताव जल सहिया व मुखिया से मांगा.
कंडसार हाई स्कूल में चहारदीवारी का निर्माण होगा. कटकमसांडी मुख्यालय में मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाने की भी जानकारी दी. डीसी ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में ही कई तरह के प्रमाण पत्र का निष्पादन भी कराया. डीसी सुनील कुमार, प्रशिक्षु आइएएस हर्षिका सिंह, गोपनीय प्रभारी जुगनू मिंज, बीडीओ सागरी बराल, जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोगता, मंजू नंदनी, प्रमुख रफअत परवीन, उप प्रमुख महादेव गोप, मुखिया वीणा देवी, अशोक राणा, नारायण साव, राजकुमार यादव ने गरीबों के बीच कंबल व साइकिल बांटा.