प्रत्याशियों ने निकाला जुलूस
चरही : नव निर्वाचित चुरचू जिला परिषद सदस्य अगेशिया सांडी पूर्ति, चरही मुखिया महादेव सोरेन, चरही पूर्वी पंसस अनुक्षी देवी, पश्चिमी पंसस धर्मावती देवी व वार्ड सदस्य रूबी हेंब्रोम, महादेव राणा, नर्सिंग राय, लाल गुलाब, मुकेश भुइयां सहित कई वार्ड सदस्यों ने एक साथ चरही में विजय जुलूस निकाला. मौके पर जिप सदस्य ने कहा […]
चरही : नव निर्वाचित चुरचू जिला परिषद सदस्य अगेशिया सांडी पूर्ति, चरही मुखिया महादेव सोरेन, चरही पूर्वी पंसस अनुक्षी देवी, पश्चिमी पंसस धर्मावती देवी व वार्ड सदस्य रूबी हेंब्रोम, महादेव राणा, नर्सिंग राय, लाल गुलाब, मुकेश भुइयां सहित कई वार्ड सदस्यों ने एक साथ चरही में विजय जुलूस निकाला. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है.
चुरचू प्रखंड की जनता ने विश्वास के साथ जो काम सौंपा हैं. उसे ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगी. चरही मुखिया महादेव सोरेन ने कहा कि चरही पंचायत का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता में शामिल है. पंसस अनुक्षी देवी ने कहा कि पंचायत में अधूरे पड़े कार्याे को पूरा करना चाहती हूं. मौके पर महालाल हांसदा, चुन्नू लाल हांसदा, ताहाराम हांसदा, फिलेन होरो, मनोज टुडू, हेमलाल सोरेन, रामदेव सोरेन, सीताराम प्रजापति, विशुन मुर्मू ,प्रेम प्रकाश आईंद आदि उपस्थित थे.
कौलेश्वर ने निकाला जुलूस
हजारीबाग. सदर प्रखंड पूर्वी जिप सदस्य प्रत्याशी कौलेश्वर रजक ने गाजे- बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला. मौके पर श्री रजक ने कहा कि लोगों ने मुझे काफी प्यार दिया है. यह जीत जनता की जीत है. मैंने मुखिया पद पर क्षेत्र में काफी विकास किया हूं. यह जीत उस का परिणाम है.
सुख-दुख में साथ रहूंगी
हजारीबाग. सदर प्रखंड की चुटियारो पंचायत से पंसस सुमित्रा देवी ने बुधवार को विजय जुलूस निकाला. मौके पर सुमित्रा देवी ने कहा कि मैं पंचायत के लोगों के सुख-दुख में साथ रहूंगी. विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का काम करूंगी. जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल थे.
छह महिलाएं जीती
बरही़ पदमा प्रखंड पंसस के पद पर छह महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है़ मंजू देवी, सूरती देवी, पार्वती देवी, मुनी देवी, देवंती देवी व सुनीता देवी तथा पुरुष वर्ग में अशोक कुमार, जगदीश यादव, महेश राम, संजय यादव, विपिन मेहता का नाम शामिल है़ पदमा प्रखंड में 11 पंसस का पद है़
एसडीओ ने दिया धन्यवाद
बरही. बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने कहा कि बरही अनुमंडल में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व बिना किसी भेदभाव के संपन्न हुआ. नामांकन से लेकर मतदान व चुनाव परिणाम की घोषणा तक चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी रही. इसके लिए उम्मीदवार, मतदाता व योगदान करनेवाले कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं.