उच्चस्तरीय है बच्चों का मॉडल
हजारीबाग. बड़कागांव रोड शंकरपुर स्थित एंजल्स हाई स्कूल में बुधवार को एजुकेशन फेयर उड़ान का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल उच्च स्तरीय है. विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों […]
हजारीबाग. बड़कागांव रोड शंकरपुर स्थित एंजल्स हाई स्कूल में बुधवार को एजुकेशन फेयर उड़ान का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल उच्च स्तरीय है.
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों ने विज्ञान व प्रौद्योगिक, कंप्यूटर सामाजिक व आर्थिक समस्या, यातायात व्यवस्था से संबंधित जो मॉडल प्रस्तुत किये हैं. इससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है.
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग व आासपास के जिलों में एंजल्स हाई स्कूल की अपनी एक अलग पहचान है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल काफी सराहनीय है. एंजल्स हाई स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर देश व राष्ट्रस्तर पर उसकी पहचान बनाना है. स्कूल के विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर एक अलग पहचान बना रहे है. लाइब्रेरी व लैब के माध्यम से बच्चों में विकास को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
मौके पर संत कोलंबा कॉलेज के फिजिक्स एचओडी राखो हरि, विद्या जायसवाल के अलावा काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. इसके बाद स्कूल परिसर में बने विश्वस्तरीय पुस्तकालय व प्रयोगशाला का उदघाटन किया गया. स्कूल के एंपी थियेटर में श्रवण की कहानी का मंचन बच्चों ने किया. विद्यार्थियों द्वारा मल्टी नेशनल कंपनी, आरबीआइ, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, अल्कोहलिक कार, होवर क्राॅफ्ट, मोनोरेल्स, ट्रैक लेस ट्रेंस, इवोल्यूसन ऑफ लाइफ ओन अर्थ, एटम बम, हाईडल पावर प्लांट, स्मार्ट सीटी, द ट्रेन देट नेवर स्टॉप-बुलेट, इक्लीप्स, स्मार्ट विलेज, हाई टेक बिल्डिंग, कैलाश मानसरोवर, हरिटेज ऑफ झारखंड, बरमूंडा ट्रांगल, रिसाय कलिंग ऑफ वेस्ट वाटर, डेवलपमेंट ऑफ केनरी हिल, ग्रीन व सस्पेंशन ब्रिज, वाटर अलार्म, हडप्पा डाइजेस्टिव सिस्टम, इंपोटेट प्लेस ऑफ हजारीबाग का मॉडल पेश किया.