वाहन दुर्घटना में दो घायल
बरही : वाहन दुर्घटना में संजय कुमार पंडित पिता लालधारी पंडित व विक्रांत पिता परमानंद राय दोनों चंदवारा निवासी घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना बुधवार रात जीटी रोड पर पंचमाधव के पास हुई. ये लोग एक जाइलो गाड़ी पर थे, […]
बरही : वाहन दुर्घटना में संजय कुमार पंडित पिता लालधारी पंडित व विक्रांत पिता परमानंद राय दोनों चंदवारा निवासी घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना बुधवार रात जीटी रोड पर पंचमाधव के पास हुई. ये लोग एक जाइलो गाड़ी पर थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.