कड़ाके की ठंड से परेशानी
हजारीबाग : शहर व आसपास में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, लोगों की परेशानी बढ़ रही है. घंटों इंतजार के बाद लोगों को सुबह सूरज की रोशनी का दर्शन होता है. हवा चलने पर कनकनी बढ़ जाती है. इसके चपेट में बच्चे,बूढ़े युवा सभी हैं. […]
हजारीबाग : शहर व आसपास में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, लोगों की परेशानी बढ़ रही है. घंटों इंतजार के बाद लोगों को सुबह सूरज की रोशनी का दर्शन होता है. हवा चलने पर कनकनी बढ़ जाती है. इसके चपेट में बच्चे,बूढ़े युवा सभी हैं.
शहर के चौक -चौराहों पर शाम ढलते ही अलाव जलाया जा रहा है. अलाव जलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. गरीबों के लिए अलाव बड़ा सहारा है. ठंड बढ़ जाने के कारण बच्चों की पढ़ायी प्रभावित हो रही है. सरकारी विद्यालयों में कक्षा से बाहर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
गरम कपड़ों की मांग बढ़ी : कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरम कपड़े की मांग और बढ़ गयी है. स्वेटर व शॉल की दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं की ओर से गरीबों के बीच कंबल व गरम कपड़े का वितरण किया जा रहा है. शहर की कई दुकानें गरम कपड़ों पर विशेष छूट दे रही है.
लोगों की दिनचर्या बदली : ठंड के कारण लोग काफी देर से बिस्तर छोड़ रहे हैं. जिससे लोगों के सुबह के कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं. सुबह में सैर करनेवालों की संख्या कम हो गयी है. शहर में सात बजे सुबह नियमित खुलनेवाली दुकान अब नौ-10 बजे खुल रही है.