बरकट्ठा : धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड में लगने वाले सूर्यकुंड मेले की डाक मंगलवार को बोली गयी़ अंचल कार्यालय बरकट्ठा में बरही एलआरडीसी प्रभात कुमार की देख-रेख में डाक की बोली संपन्न हुई़
श्यामा पांडेय ने सबसे अधिक 10 लाख 15 हजार रुपये की बोली लगा कर डाक अपने नाम कर लिया़ इस वर्ष सूर्यकुंड मेले की सरकारी डाक 5़25़550 रुपये निर्धारित की गयी थी़ श्यामा पांडेय के अलावे मेले की डाक बोलने वालो में संजय पांडेय ने 10 लाख 12 हजार रुपया तथे कन्हाई पांडेय ने 10 लाख 11 हजार रुपये की बोली लगायी़
मौके पर सीओ मनोज तिवारी़, बीडीओ जयप्रकाश नारायण, प्रधान सहायक रवि कुमार सिन्हा, नाजीर प्रकाश साव, मुखिया प्रतिनिधि अजरुन राणा, राजकुमार नायक, विकास पांडेय, विजय नायक, राजेंद्र साहू, अमित कुमार पांडेय, देवेंद्र पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, धीरन पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे. जानकारी हो कि पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में मकर संक्राति के मौके पर प्रत्येक वर्ष 14 से 31 जनवरी तक सूर्यकुंड मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में झारखंड के अलावे दूसरे प्रदेश से काफी संख्या में लोग सपरिवार पहुंचते हैं.