हाथी के उत्पात से लोग भयभीत
केरेडारी : थाना क्षेत्र के बड़कायाम में एक हाथी पिछले पांच दिनों से उत्पात मचा रहा है. मंगलवार की रात हाथी ने केरेडारी के राजेंद्र महतो, छेदी महतो, शोभी महतो, खैटा महतो, सेवा महतो, करम महतो, धनु महतो, बालो महतो, जगेश्वर महतो समेत दर्जनों किसानों के खेतों में लगे आलू, मटर, गन्ना, गोभी, टमाटर समेत […]
केरेडारी : थाना क्षेत्र के बड़कायाम में एक हाथी पिछले पांच दिनों से उत्पात मचा रहा है. मंगलवार की रात हाथी ने केरेडारी के राजेंद्र महतो, छेदी महतो, शोभी महतो, खैटा महतो, सेवा महतो, करम महतो, धनु महतो, बालो महतो, जगेश्वर महतो समेत दर्जनों किसानों के खेतों में लगे आलू, मटर, गन्ना, गोभी, टमाटर समेत केला व पपीता को रौंद व खलिहान में रखे धान को खा गये. जिससे किसानों को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हाथी के डर से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. दिनभर हाथी जंगल में रहता है और शाम होते ही गांव की ओर निकल पड़ता है.