विभावि के दीक्षांत समारोह में नौ को आयेंगे राष्ट्रपति
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में दीक्षांत भाषण राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी करेंगे. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी. कुलसचिव एसके सिन्हा ने यह जानकारी दी. दीक्षांत समारोह नौ जनवरी 2016 को विश्वविद्यालय परिसर सिंदूर हजारीबाग में होगा. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में चार जनवरी 2016 तक आवेदन […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में दीक्षांत भाषण राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी करेंगे. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी. कुलसचिव एसके सिन्हा ने यह जानकारी दी. दीक्षांत समारोह नौ जनवरी 2016 को विश्वविद्यालय परिसर सिंदूर हजारीबाग में होगा.
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में चार जनवरी 2016 तक आवेदन विश्वविद्यालय में जमा करनेवाले विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. विद्यार्थियों से आठ जनवरी तक अपना गाउन लेने को कहा गया है. विश्वविद्यालय की ओर से समारोह में शामिल होने के लिए सभी शिक्षाविदों, अभिभावक व विद्यार्थियों से अपील की गयी है.