छात्रों का पंजीकरण चार से

हजारीबाग : सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी बच्चों का आधार पंजीकरण करने के लिए मेगा शिविर का आयोजन चार जनवरी से नौ जनवरी तक किया जायेगा. यह शिविर अमृतनगर उच्च विद्यालय में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जायेगा. यह निर्देश उपायुक्त मुकेश कुमार ने दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:36 PM
हजारीबाग : सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी बच्चों का आधार पंजीकरण करने के लिए मेगा शिविर का आयोजन चार जनवरी से नौ जनवरी तक किया जायेगा. यह शिविर अमृतनगर उच्च विद्यालय में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जायेगा.
यह निर्देश उपायुक्त मुकेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि शिविर का प्रचार-प्रसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, समाज कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि जिले के 765 आंगनबाड़ी केंद्रों में 182768 छोटे बच्चे निबंधित हैं. उनका आधार बनाने के लिए 1213 संकुल बनाये गये हैं.
जिसके माध्यम से शेष बच्चों का आधार पंजीयन कराया जाना है. इस शिविर में पांच वर्ष से 18 वर्ष के स्कूली विद्यार्थी भी जिनका अब तक आधार पंजीकरण नहीं हुआ है वे इस शिविर में आकर अपना आधार पंजीकरण करा सकेंगे. जिले के डीपीओ, यूआइडी प्रवीण कुमार को मेगा शिविर के सफल संचालन की जिम्मेवारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version