35 लाख 38 हजार 700 रुपये बरामद

हजारीबाग : एसबीआइ शाखा डेमोटांड़ एटीएम से चोरी गये रुपये में से 35 लाख 38 हजार 700 रुपये की बरामदगी पुलिस ने कर ली है. इस मामले के सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 31 दिसंबर 2015 के अहले सुबह डेमोटांड़ एसबीआइ एटीएम से 37 लाख 82 हजार 700 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:50 AM
हजारीबाग : एसबीआइ शाखा डेमोटांड़ एटीएम से चोरी गये रुपये में से 35 लाख 38 हजार 700 रुपये की बरामदगी पुलिस ने कर ली है. इस मामले के सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 31 दिसंबर 2015 के अहले सुबह डेमोटांड़ एसबीआइ एटीएम से 37 लाख 82 हजार 700 रुपये की चोरी हुई थी.11 घंटे के भीतर मामले का उदभेदन करते हुए एक मुख्य आरोपी और 26 लाख रुपये की बरामदगी हुई थी. शेष राशि और फरार चार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पांच दिनों तक छापामारी करती रही.
चार जनवरी को फरार चारों आरोपी टेकलाल रविदास,उमेश रविदास, संदीप रविदास एवं विकास रविदास को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 31 दिसंबर 2015 को ही मुख्य आरोपी सूरज राम,उमेश रविदास,संदीप रविदास एवं विकास रविदास के घर से 26 लाख रुपये की बरामदगी हुई थी.
शेष राशि टेकलाल रविदास के पास थी. टेकलाल रविदास के पास से चार जनवरी को तीन लाख 30 हजार 500 रुपये बरामद हुआ. शेष राशि को लेकर पुलिस ने टेकलाल पर दबाव बनाया. मंगलवार को पुलिस ने उससे छह लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिया.
इस प्रकार टेकलाल के पास से नौ लाख 80 हजार 500 रुपये बरामद हुआ. एटीएम से चोरी गये 37 लाख 82 हजार 700 रुपये में से 35 लाख,38 हजार 700 रुपये की बरामदगी हो गयी है. शेष दो लाख 44 हजार रुपये की बरामदगी नहीं हो पायी है.
पुलिस की बड़ी सफलता : एसपी अखिलेश झा ने कहा कि पुलिस की यह बड़ी सफलता है. मामले का उदभेदन कुछ ही घंटों में हो गया. चोरी गयी राशि की बरामदगी एवं आरोपियों को पांच दिनों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपियों को पकड़वाने में करमा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की काफी मदद की. उनकी सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version