19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हजारीबाग आयेंगे राष्ट्रपति

हजारीबाग में विभावि के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे हजारीबाग : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को झारखंड के दो िदवसीय दौरे पर आयेंगे. नौ जनवरी को एयरफोर्स के विमान से दिन के 1.55 बजे रांची पहुंचेंगे. 2.05 बजे रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से हजारीबाग जायेंगे. 2.40 बजे हजारीबाग हेलीपैड से विनोबा भावे विवि जायेंगे. वहां […]

हजारीबाग में विभावि के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे

हजारीबाग : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को झारखंड के दो िदवसीय दौरे पर आयेंगे. नौ जनवरी को एयरफोर्स के विमान से दिन के 1.55 बजे रांची पहुंचेंगे. 2.05 बजे रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से हजारीबाग जायेंगे. 2.40 बजे हजारीबाग हेलीपैड से विनोबा भावे विवि जायेंगे. वहां आयोजित सातवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. शाम में राजभवन लौटे जायेंगे.

हजारीबाग में एक घंटा रहेंगे : हजारीबाग में राष्ट्रपति विनोबा भावे िववि के समारोह में दीक्षांत अभिभाषण देंगे. श्री मुखर्जी कार्यक्रम में एक घंटा रहेंगे. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुरमू दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव भी माैजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जायेगी. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों 22 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इनमें सात पीएचडी, 12 पीजी व तीन बेस्ट ग्रेजुएट शामिल हैं. सत्र 2011 से 2015 तक पास आउट 5309 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : उत्तरी छोटानागपुर रेंज के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के आगमन काे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था की कमान तीन एसपी, सात डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर व दारोगा संभालेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा घेरा राष्ट्रपति के विशेष सुरक्षा गार्डों के हाथों में होगा. दीक्षांत समारोह स्थल के बाहर व भीतर अलग-अलग पुलिस बल तैनात होंगे. शुक्रवार को आइजी तदाशा मिश्रा ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.

परिसर सज धज कर तैयार

विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर सज -धज कर तैयार है. छह हजार से अधिक लोगों को बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. एलइडी डिसप्ले स्क्रीन भी पंडाल में लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें