23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत का विकास अब आपके हाथ में: विधायक

हजारीबाग : सदर प्रखंड परिसर में योजना बनाओ अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, प्रमुख सरोजिनी राम व उपमुखिया ब्रजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आपकी पंचायत का विकास आपके हाथ में है. आपलोग […]

हजारीबाग : सदर प्रखंड परिसर में योजना बनाओ अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, प्रमुख सरोजिनी राम व उपमुखिया ब्रजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आपकी पंचायत का विकास आपके हाथ में है. आपलोग अपनी पंचायत व गांवों में जरूरत के हिसाब से योजना का चयन ग्राम सभा से करें. कहा कि पहले योजना जिला से गांव भेजी जाती थी. अब गांव से योजना बना कर जिला भेजी जायेगी. उसी योजना के आधार पर जिला करेगी. प्रमुख सरोजिनी राम ने कहा कि हम सभी जन प्रतिनिधियों पर अपने क्षेत्र का विकास करने की जिम्मेवारी है. इसलिए हमें आमसभा में समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रख कर योजना बनानी होगी.
उपप्रमुख ब्रजेश सिंह ने कहा कि सभी योजनाएं आमसभा में पारित करनी होगी. जो संबंधित विभागों द्वारा धरातल पर लाया जायेगा. बीडीओ राहुल वर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना 14वें वित्त आयोग से होनेवाले सभी विकास कार्यों की सूची पंचायत के वार्डों से मिल कर तैयार की जायेगी. मौके पर पूर्व प्रमुख जीवनारायण राम, मुखिया अरुण यादव, अनूप कुमार,चौधरी प्रसाद साहू, दिलीप पासवान, राजकिशोर मेहता, मुन्ना सिंह, ओमप्रकाश देव, अखिलेश नारायण दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें