कार से नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

बरकाकाना/रामगढ़ : बरकाकाना स्टेशन चौक के समीप बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग ने छापामारी कर कार (जेएच02एफ 7870) की डिक्की से पांच कार्टून आरएस ब्रांड की नकली शराब जब्त किया. माैके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकाें में मेन रोड नयानगर बरकाकाना के होटल संचालक का पुत्र अनिल साव, रामगढ़ विकास नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:36 AM
बरकाकाना/रामगढ़ : बरकाकाना स्टेशन चौक के समीप बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग ने छापामारी कर कार (जेएच02एफ 7870) की डिक्की से पांच कार्टून आरएस ब्रांड की नकली शराब जब्त किया. माैके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गये युवकाें में मेन रोड नयानगर बरकाकाना के होटल संचालक का पुत्र अनिल साव, रामगढ़ विकास नगर निवासी प्रकाश यादव व विकास यादव शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर रामगढ़ थाना अंतर्गत गोबरदहा के कृष्णा महतो के घर पर छापामारी की गयी, जहां से कई ब्रांड की नकली शराब के रैपर व ढक्कन बरामद हुए. कृष्णा महतो फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों युवकों को रामगढ़ जेल भेज दिया गया.
उत्पाद निरीक्षक शिव कुमार साव ने बताया कि नकली अंगरेजी शराब के धंधे का मुख्य आरोपी गोबरदरहा कैथा का निवासी कृष्णा महतो है. उस पर प्राथमिकी दर्ज है.
कांड के बाद से कृष्णा महतो फरार है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जायेगा. आरोपी कृष्णा महतो स्पिरिट मिला कर नकली शराब बनाता है. इन्हें आसपास के छोटे-मोटे होटल, रामगढ़, बरकाकाना व रांची रोड रेलवे स्टेशन में खपाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version