बरही चौक पर फिर होने लगा अतिक्रमण

बरही़ : सुंदरीकरण योजना को लेकर बरही चौक की साफ-सफाई करायी गयी थी़ प्रशासन ने चौक के चारों ओर लगे लोहे के ग्रिल को आम सहमती से हटा दिया था़ ग्रिल को धनबाद रोड में बाजार स्थल पर लगाया जा रहा था़ इस बीच पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी जिसके चलते ग्रिल लगाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:17 AM

बरही़ : सुंदरीकरण योजना को लेकर बरही चौक की साफ-सफाई करायी गयी थी़ प्रशासन ने चौक के चारों ओर लगे लोहे के ग्रिल को आम सहमती से हटा दिया था़ ग्रिल को धनबाद रोड में बाजार स्थल पर लगाया जा रहा था़ इस बीच पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी जिसके चलते ग्रिल लगाने का काम अधूरा रह गया़ ग्रिल को बाजार में लगाने का निर्देश दिया गया था़ कहा गया था कि बाजार लगाने वाले दुकानदार ग्रिल के अंदर ही अपनी-अपनी दुकान लगायें ग्रिल के बाहर दुकान लगाने पर रोक लगायी गयी थी़ दुकानदारों ने बहुत दिनों तक इस पर अमल किया पर धीरे-धीरे वे सीमा रेखा का अतिक्रमण कर दुकान लगाने लगे है़ं

नो पार्किंग जोन का उल्लंघन : छोटे बड़े सभी यात्रि वाहनों के लिए चारों रोड पर नो पार्किंग जोन निर्धारित किया गया था़ नो पार्किंग जोन का उलघन हो रहा है़ छोटे बड़े सभी यात्रि वाहन चौक पर खडे किये जा रहे हैं़ जिसके चलते बरही चौक पर वाहनों द्वारा बरही चौक पर अतिक्रमण की समस्या फिर उत्पन्न हो गई है़

बरही चौक का सुंदरीकरण लंबित : बरही चौक के सुन्दरीकरण की योजना का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है़ बरही चौक के सुन्दरीकरण के लिए 4 करोड 11 लाख की लागत से निर्माण योजना बनी थी इसका टेंडर भी हो चुका है़

Next Article

Exit mobile version