पांच लाख तक की योजना स्वीकृत होगी

योजना बनाअो अभियान पर कार्यशाला पदमा : योजना बनाओ अभियान कार्यशाला का उदघाटन विधायक मनोज यादव ने किया. विधायक ने कार्यशाला में उपस्थित नव निर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया. कहा कि राज्य सरकार ने अब गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की है. पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:18 AM
योजना बनाअो अभियान पर कार्यशाला
पदमा : योजना बनाओ अभियान कार्यशाला का उदघाटन विधायक मनोज यादव ने किया. विधायक ने कार्यशाला में उपस्थित नव निर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया. कहा कि राज्य सरकार ने अब गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की है. पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय होकर अपने क्षेत्र का विकास करें.
बीडीओ मलय कुमार ने बताया कि अब विकास की राशि सीधे पंचायत को मिलेगी. पंचायत को सशक्त बनाने के लिए पंचायत को कई अधिकार दिये गये हैं. अब टोला सभा कर 100 परिवार के बीच उनसे ही पूछ कर विकास सहित रोजगार की योजना बनायी जायेगी. पंचायत स्तर से पांच लाख तक की योजना स्वीकृत होगी. 10 लाख तक की योजना प्रखंड और 10 लाख से ऊपर की योजना जिला स्तर पर स्वीकृत होगी.
योजना बनाओ अभियान में प्रत्येक पंचायत से दो वार्ड सदस्य सहित पांच लोग शामिल किये गये हैं. कार्यशाला में राशन कार्ड का मुद्दा भी छाया रहा.
पंचायत प्रतिनिधियोंद्वारा हंगामा करने पर विधायक ने बीडीओ को एमओ, डीलर और सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का हल करने का निर्णय लिया. कार्यशाला में प्रमुख विपिन मेहता, मुखिया मंजू देवी, द्रोपदी देवी, कंचन मेहता, गीता देवी, कामख्या सिंह, गौरी शंकर मेहता, सहदेव मेहता, पंसस जगदीश यादव सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version