शीघ्र दुरुस्त होंगी नेटवर्क सुविधाएं

बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, जीएम ने कहा हजारीबाग : भारत संचार निगम लिमिटेड महाप्रबंधक दूरसंचार हजारीबाग के सभागार में बुधवार को सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में कॉल ड्रॉप समाप्त करने की मांग उठी. महाप्रबंधक भगवती प्रसाद रावत ने हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा व गिरिडीह जिलों में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को मिलनेवाली सुविधाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:07 AM
बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, जीएम ने कहा
हजारीबाग : भारत संचार निगम लिमिटेड महाप्रबंधक दूरसंचार हजारीबाग के सभागार में बुधवार को सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में कॉल ड्रॉप समाप्त करने की मांग उठी.
महाप्रबंधक भगवती प्रसाद रावत ने हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा व गिरिडीह जिलों में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर सभी नेटवर्क सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जायेगा. इसके लिए जरूरत के अनुसार मोबाइल टावर लगाये जा रहे हैं. सभी क्षेत्र को नेटवर्किग के दायरे में लाया जा रहा है. हजारीबाग, रामगढ़ व गिरिडीह में 3जी की सुविधा अच्छा काम कर रही है.
नवंबर माह में राजस्व वसूली 70 लाख व दिसंबर में बढ़ कर 90 लाख रुपया हो गयी है. मोबाइल सेवा सुविधा बेहतर के कारण राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है. मोबाइल ट्रांसमिशन को ठीक करने के लिए रिंग बनाया जा रहा है. बीएसएनएल के कॉल रेट में 80 प्रतिशत की कटौती की गयी है. महाप्रबंधक ने बताया कि 106 रुपये के रिचार्ज कूपन में 200 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है. एक पैसे में तीन सेकंड बात की सुविधा है. उन्होंने बताया कि दूसरी कंपनी की सुविधा को बीएसएनएल में बदलने के लिए मात्र छह रुपये के रिचार्ज में सुविधा ले सकते हैं.
100 रुपये का टॉक टाइम भी नि:शुल्क मिलेगा. बैठक में उप महाप्रबंधक बीके प्रभाकर, एके सिंह, मंडल अभियंता मनोरंजन प्रसाद, जे मिंज, मुख्य लेखा पदाधिकारी देवाशीष सरकार, उप मंडल अभियंता एके सिंह, रविकांत प्रसाद, अशोक तिग्गा, राजीव कुमार, रीना प्रसाद, सुखदेव चौधरी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version