तीन बाइक की चोरी

हजारीबाग : मोटरसाइकिल चोर गिरोह ने एक माह के भीतर दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की घटना काे अंजाम दिया है. प्रतिदिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. मोटरसाइकिल चोरी, गृहभेदन एवं अन्य अपराध की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अखिलेश कुमार झा ने तीन टीओपी को प्रभावशाली बनाया. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 6:03 AM
हजारीबाग : मोटरसाइकिल चोर गिरोह ने एक माह के भीतर दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की घटना काे अंजाम दिया है. प्रतिदिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना से लोग परेशान हैं.
मोटरसाइकिल चोरी, गृहभेदन एवं अन्य अपराध की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अखिलेश कुमार झा ने तीन टीओपी को प्रभावशाली बनाया. सभी संसाधनों से लैस टीओपी पुलिस के हवाले किया गया. वार्ड पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. बावजूद बाइक चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है.
गुरुवार को शहर के तीन जगहों पर से तीन बाइक की चोरी हो गयी. इसमें प्रधान कैफेटेरिया के निकट खड़ी मोटरसाइकिल (जेएच02भी/ 5156) की चोरी हो गयी. यह मोटरसाइकिल चुरचू इचाक के राजदेव राम की है. मोटरसाइकिल चोरी की दूसरी घटना बैंक ऑफ इंडिया के निकट हुई. घटना में मोटरसाइकिल (जेएच02एए/ 4869) की चोरी हुई. यह मोटरसाइकिल रंजीत कुमार की है. तीसरी मोटरसाइकिल चोरी नवाबगंज मुहल्ले से हुई.
यहां से रोमी गांव के द्वारिका साव की मोटरसाइकिल (जेएच02आर/ 5575) की चोरी हो गयी. तीनों बाइक के संचालकों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version