योजना बनाओ अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कर रहे हैं गावों का दौरा
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास योजना बनाओ अभियान को लेकर कई गांवों का दौर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया की समाज के हर वर्ग को योजना बनाओ अभियान में शामिल होना होगा. इसी उद्देश्य को लेकर आज हजारीबाग के कण्डसार पंचायत पहुंचा. उन्होंने बैठक की दो तस्वीरें भी पोस्ट की. सरकार […]
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास योजना बनाओ अभियान को लेकर कई गांवों का दौर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया की समाज के हर वर्ग को योजना बनाओ अभियान में शामिल होना होगा. इसी उद्देश्य को लेकर आज हजारीबाग के कण्डसार पंचायत पहुंचा. उन्होंने बैठक की दो तस्वीरें भी पोस्ट की.
समाज के हर वर्ग को योजना बनाओ अभियान में शामिल होना होगा. इसी उद्देश्य को लेकर आज हजारीबाग के कण्डसार पंचायत पहुंचा pic.twitter.com/j7nbF2ccOb
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 22, 2016
सरकार यह कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपनी राय दे सकें ताकि किसानों के हित में योजना बनायी जा सके जिससे किसानों को लाभ हो. सरकार में कई विभागों के मंत्री भी इस योजना को सफल बनाने में लगे हैं और गांवों का दौरा कर रहे हैं दूसरी तरफ झारखंड सरकार वेबसाइट के माध्यम से भी लोगों से राय ले रही है.
राज्य के कई जिलो में योजना बनाओं अभियान को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. सरकार योजना बनाने के लिए आम लोगों की राय को महत्व दे रही है पहले योजना बनाने के लिए सरकार सीमित लोगों की टीम बनाती थी जो बैठकर यह फैसला लेते थे कि किस तरह की योजना बनायी जानी चाहिए. अब सरकार के इस कदम से आम लोगों को भी अपनी बात रखने का मौका मिल रहा है.